उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव शुरू हो चुके हैं. दो चरणों के मतदान पूरे हो चुके हैं, जबकि पांच चरणों के मतदान अभी बाकी है. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को नई लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में 3 प्रत्याशियों की घोषणा की गई है. जिसमें सेवीपुरी, राबर्टसगंज और दुद्धी विधानसभा सीट शामिल है.

बीजेपी ने सेवीपुरी से नीलरतन सिंह पटेल और राबर्टसगंज से भूपेश चौबे को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं, दुद्धी से रामदुलार गौर को टिकट दिया है. इन तीनों सीटों पर सातवें और अंतिम चरण में मतदान डाले जाएंगे. बीजेपी ने जिन तीन सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है, पार्टी ने उनमें से 2 सीटें 2017 में अपनी सहयोगी अपना दल (एस) को दी थीं. नीलरतन सिंह पटेल 2017 विस चुनाव में भी इसी सीट से अपना दल के टिकट पर चुनाव लड़े थे और जीत हासिल की थी. हालांकि, इस बार भाजपा ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है.