गोंडा में बड़ा हादसा: श्रद्धालुओं से भरी पिकअप गड्ढे में गिरी, चार लोगों की मौत, 18 घायल

0
602
accident-10
accident-10

गोंडा। यूपी में गोंडा जिले के तरबगंज क्षेत्र में घने कोहरे के बीच श्रद्धालुओं से भरी पिकअप के पानी से भरे गड्ढे में गिरने से चार लोगों की मौत हो गयी जबकि 18 अन्य घायल हो गये। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने तथा प्रभावित लोगों को हर संभव मदद और राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने सोमवार को बताया कि बहराइच जिले के विशेश्वरगंज से पिकप में सवार होकर करीब 25 श्रद्धालु मौनी अमावस्या पर संगम स्नान करने के लिये प्रयागराज जा रहे थे कि दुर्जनपुर घाट के पास पिकप घने कोहरे में अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में संतदीपक (45), लल्लू (15), श्याम (40) और हजारी लाल (42) की मौके पर मृत्यु हो गई जबकि 12 महिलाओं समेत 18 लोग घायल हो गए। इनमे छह बच्चे भी शामिल है। घायलों का उपचार कराया जा रहा है।

Previous articleयूपी के रण में अखिलेश के सिर सजेगा विधायिकी का ताज? करहल सीट से आज नामांकन करेंगे सपा प्रमुख
Next articleKanpur Big Accident : कानपुर में सिटी बस ने ई-रिक्शा को रौंदा, फिर डंपर से टकराई, छह लोगों की मौत, 11 घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here