भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुंचे शामली, किसानों के हित के लिए उठाई आवाज़

5
623

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम से ठीक पहले भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत शामली पहुंचे। उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सीएम किसानों से बात नहीं कर रहे हैं। किसानों को सीएम योगी से काफी उम्मीदें हैं। भाजपा सरकार के नुमाइंदों को गांव-गांव पहुंचकर किसानों से बात करनी चाहिए। सीएम योगी के गर्मी निकालने वाले बयान को लेकर भी राकेश टिकैत ने तंज कसा है।

राकेश टिकैत ने कहा है कि योगी साहब ठंड करवा दें और बिजली का रेट कम कर दें, तब जाकर गर्मी खत्म होगी। मुजफ्फरनगर के कवाल कांड को लेकर भी राकेश टिकैत ने कहा कि गौरव और सचिन की मौत को भाजपा ने 2017 में भुनाया था। इस बार भी चुनाव में गौरव, सचिन की मौत को याद किया जा रहा है। अगर भाजपा सरकार को उनके परिवार से इतना ही लगाव है तो वह उन्हें एमपी बनाएं। उनके परिवार वालों को एमएलसी बनाएं, ताकि उनका परिवार सशक्त हो सके। उसके बाद ही भाजपा सचिन और गौरव की बात करें।

Previous articleराजनीति केवल सरकार बनाने के लिए नहीं, समाज बनाने के लिए होनी चाहिए: राजनाथ
Next articleआगरा में देखने को मिला बसंत पंचमी का रंग

5 COMMENTS

  1. naturally like your web site however you need to take a look at the spelling on several of your posts. A number of them are rife with spelling problems and I find it very bothersome to tell the truth on the other hand I will surely come again again.

  2. Hi there to all, for the reason that I am genuinely keen of reading this website’s post to be updated on a regular basis. It carries pleasant stuff.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here