उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम से ठीक पहले भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत शामली पहुंचे। उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सीएम किसानों से बात नहीं कर रहे हैं। किसानों को सीएम योगी से काफी उम्मीदें हैं। भाजपा सरकार के नुमाइंदों को गांव-गांव पहुंचकर किसानों से बात करनी चाहिए। सीएम योगी के गर्मी निकालने वाले बयान को लेकर भी राकेश टिकैत ने तंज कसा है।
राकेश टिकैत ने कहा है कि योगी साहब ठंड करवा दें और बिजली का रेट कम कर दें, तब जाकर गर्मी खत्म होगी। मुजफ्फरनगर के कवाल कांड को लेकर भी राकेश टिकैत ने कहा कि गौरव और सचिन की मौत को भाजपा ने 2017 में भुनाया था। इस बार भी चुनाव में गौरव, सचिन की मौत को याद किया जा रहा है। अगर भाजपा सरकार को उनके परिवार से इतना ही लगाव है तो वह उन्हें एमपी बनाएं। उनके परिवार वालों को एमएलसी बनाएं, ताकि उनका परिवार सशक्त हो सके। उसके बाद ही भाजपा सचिन और गौरव की बात करें।