लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जन चौपाल रैली को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश महामंत्री और पीएम रैली कार्यक्रम प्रभारी अनूप गुप्ता ने आज यहां बताया कि गुरुवार को होने वाली इस प्रत्यक्ष रैली में सहारनपुर की नकुड़, बेहट, सहारनपुर नगर, सहारनपुर देहात, देवबंद, गंगोह और रामपुर मनिहारन विधानसभाओं की जनता, समर्थक तथा कार्यकर्ता श्री मोदी को सुनने के लिए आएंगे।
रैली का आयोजन रिमाउंट डिपो का मैदान, देहरादून रोड सहारनपुर में किया जा रहा है जहां चुनाव आयोग के नर्दिेशानुसार कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम का प्रसारण सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी किया जाएगा। रैली में जिले की सभी सात विधानसभाओं के उम्मीदवार भी उपस्थित रहेंगे। भाजपा ने रैली के सफल आयोजन के लिए सभी जरूरी तैयारियों को पूरा कर लिया हैं। स्थानीय स्तर पर सभी विधानसभा क्षेत्रों से पीएम मोदी को सुनने के लिए लोग आएंगे। रैली को मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ भी सम्बोधित करेंगे। गौरतलब है कि सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, बरेली, रामपुर, बदायूं और शाहजहांपुर जिले में 14 फरवरी को मतदान होगा।