बसपा सुप्रीमो मायावती ने विधानसभा चुनाव के लिए पांचवें चरण की 61 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान कर दिया है। इसके अलावा तीन जिले की चार सीटों के प्रत्याशी बदले गए हैं। मायावती ने पांचवे चरण की 61 सीटों में से 20 सीटों (एक तिहाई) पर ब्राह्मण प्रत्याशी उतारे हैं। इसके अलावा नौ सीटों पर मुस्लिम प्रत्याशी दिए गए हैं। सुल्तानपुर के इसौली से यशभद्र सिंह उर्फ मोनू सिंह व सदर से ओपी सिंह को टिकट दिया गया है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के सामने सिराथू से संतोष कुमार त्रिपाठी प्रत्याशी बनाए गए हैं। भिनगा से निवर्तमान विधायक असलम अली राइनी बसपा छोड़ सपा में चले गए थे। इस सीट पर अलीमुद्दीन अहमद को उतारा गया है। पार्टी ने पांचवें चरण में बाराबंकी की दरियाबाद व कुर्सी अनारक्षित सीट पर भी दलित उम्मीदवारों को मौका दिया है। गोंडा में भाजपा के बागी विनोद कुमार शुक्ला को कटरा बाजार से प्रत्याशी बनाया गया है।
बसपा ने पूर्व में कासगंज, पीलीभीत, निघासन और कस्ता के घोषित प्रत्याशियों में बदलाव किया है। कासगंज में पूर्व घोषित प्रभू दयाल सिंह राजपूत के स्थान पर मो. आरिफ, पीलीभीत से मुस्ताक अहमद के स्थान पर शाने अली, निघासन में मनमोहन मौर्य के स्थान पर आरए उस्मानी तथा कस्ता से सरिता वर्मा के स्थान पर हेमवती राज को प्रत्याशी घोषित किया गया है।