सपा-रालोद मुश्किलें बड़ी, बागपत और मेरठ के बाद शामली में जाति पर हुआ विवाद

0
276

सपा-रालोद गठबंधन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले बागपत के छपरौली और फिर मेरठ सिवालखास सीट पर प्रत्याशी को लेकर खूब विवाद हुआ। जाट समाज के लोगों ने सिवालखास सीट पर सपा प्रत्याशी गुलाम मोहम्मद का विरोध किया और इस सीट पर रालोद के उम्मीदवार को टिकट देने की मांग की थी। हालांकि चौधरी जयंत ने इसके लिए साफ इनकार कर दिया था। उनका कहना था कि गठबंधन ने जो निर्णय लिया है सोच समझ कर लिया है। वहीं अब शामली में एक वीडियो वायरल होने से जयंत की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। वायरल वीडियो में एक युवक कह रहा है कि यहां सपा प्रत्याशी नाहिद हसन को कुछ लोग परेशान कर रहे हैं। चेतावनी दी कि अगर यह सब बंद नहीं हुआ तो हमारी संख्या बहुत ज्यादा है इलाज कर देंगे।

Previous articleयूपी में 14 सपा नेताओं पर मुकदमा दर्ज, कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन का है आरोप
Next articleयूपी चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने बदले अपने 4 उम्मीदवार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here