सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति हुई अनिवार्य, कोरोना प्रोटोकॉल का करना होगा पालन

0
513

14 फरवरी से उत्तर प्रदेश में सभी स्कूलों को खोलने का आदेश जारी करने के बाद आज सभी सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की शत प्रतिशत उपस्थिति का आदेश जारी कर दिया गया है। हालांकि, कर्मचारियों को कार्यस्थल पर कोरोना प्रोटोकाल का पूरी तरह पालन करना होगा।

शुक्रवार देर रात प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने प्रदेश के सभी स्कूलों को खोलने का आदेश जारी कर दिया है। अवस्थी ने बताया कि सोमवार से सारे स्कूल खोले जाएंगे। इस दौरान सभी कक्षाओं के विद्यार्थी उपस्थित हो सकेंगे।

इससे पहले कक्षा नौ से लेकर 12 तक के स्कूल छह फरवरी से खोलने के निर्देश दिए गए थे। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए दिसंबर के अंत में प्रदेश सरकार ने सभी स्कूलों को बंद कर दिया था। ऑनलाइन कक्षाएं जारी रखने की अनुमति दी गई थी। लेकिन अब तेजी से कम हो रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए स्कूलों को खोलने का आदेश जारी कर दिया गया है।

Previous articleबसपा सुप्रीमो मायावती पहुंची बिथूना विधानसभा, भाजपा की नीतियों को बताया जातिवादी
Next articleMathura Accident Case: मथुरा की दो सड़को में हुआ हादसा, 3 लोगों की हुई मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here