UP Election: पीएम मोदी और सीएम योगी की अपील, बड़ी संख्या में मतदान केन्द्र पर वोटिंग करने पहुंचे वोटर

0
238

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए रविवार को हो रहे मतदान के बीच युवाओं से और पहली बार मताधिकार का इस्तेमाल करने वालों सहित आमजन से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की। यूपी के 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हो रहा है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ”उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए रविवार को मतदान हो रहा है। मैं मतदाताओं, खासतौर पर युवाओं और पहली बार मताधिकार का इस्तेमाल करने वालों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं।

वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए रविवार को सुबह सात बजे से शुरू हुए मतदान में मतदाताओं से बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है। योगी ने ट्वीट कर कहा, भयमुक्त, दंगामुक्त, अपराधमुक्त प्रदेश के लिए, राष्ट्रवाद की विजय के लिए, आत्मनिर्भर एवं नए उत्तर प्रदेश’ के निर्माण के लिए और जन-जन के उत्थान के लिए, आप सभी मतदान अवश्य करें। पहले मतदान, फिर जलपान। गौरतलब है कि राज्य में तीसरे चरण के चुनाव के लिए 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। सुबह सात बजे से सायं छह बजे तक होने वाले मतदान में 627 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैदा हो जाएगा।

Previous articleUP Chunav: तीसरे चरण के लिए सुबह नौ बजे तक औसत 8.15 प्रतिशत मतदान, जानें सभी जिलों की वोटिंग
Next articleआगरा में छात्र निकला कोरोना पॉजिटिव, पूरी क्लास को किया होम आइसोलेट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here