यूपी के जौनपुर जिले में जफराबाद-सुल्तानपुर रेल मार्ग विचरण कर रहा एक मवेशी रविवार सुबह तेज रफ्तार मालगाड़ी से टकरा गया। इस हादसे में रेल इंजन का प्रेशर पाइप टूटने से मालगाड़ी बीच ट्रैक पर खड़ी होनी गई और इसके चलते करीब ढाई घंटे तक इस रेलमार्ग पर ट्रेनो का संचालन बुरी तरह प्रभावित रहा। रेलवे सूत्रों ने बताया कि तड़के करीब सवा पांच बजे बछुआर, हरिहरपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास मालगाड़ी के इंजन से पशु टकरा गया। घटना में इंजन का प्रेशर पाइप टूट गया।
लोको पायलट ने ब्रेक लगाते हुए गार्ड को सूचना दी। मालगाड़ी घंटों खड़ी रही। हादसे की जानकारी होने पर पीछे से आ रही ट्रेनों को हरपालगंज रेलवे स्टेशन पर रोका गया। करीब ढाई घंटे तक ट्रेनों का संचालन बाधित हुआ। स्थानीय स्टेशन मास्टर कृष्ण पांडेय ने बताया कि कोइरीपुर रेलवे स्टेशन से दूसरा इंजन आया तब जाकर रेल यातायात बहाल किया जा सका। इस दौरान कुंभ एक्सप्रेस और वाराणसी- लखनऊ शटल एक्सप्रेस प्रभावित हुई और विलंब से रवाना हुई। करीब सात बजकर 40 मिनट पर दूसरा इंजन आया तब मालगाड़ी अपने गंतव्य को रवाना हुई। रेलवे ट्रैक पर मवेशियों के ट्रेनों से टकराने से बड़े हादसे टल चुके हैं। बावजूद इसके पशुओं के पटरी पर आने से रोकने के प्रबंध महज कागजों तक सीमित हैं।