समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को सभी मतदाताओं खासकर युवाओं के प्रति आभार जताया और दावा किया कि हम सरकार बना रहे हैं। सपा प्रमुख ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का मतदान समाप्त हो जाने के बाद ट्वीट किया सातवें और निर्णायक चरण में सपा-गठबंधन की जीत को बहुमत से बहुत आगे ले जाने के लिए सभी मतदाताओं और विशेषकर युवाओं का बहुत-बहुत आभार।
उन्होंने इसी ट्वीट में दावा किया कि हम सरकार बना रहे हैं। उत्तर प्रदेश में 403 सीटों वाले विधानसभा चुनाव में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय लोकदल, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, अपना दल (कमेरावादी), महान दल और जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा। राज्य में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को हुआ और सोमवार को सातवें और अंतिम चरण का मतदान समाप्त हो गया। चुनाव के नतीजे 10 मार्च को घोषित किये जाएंगे।