Exit Polls आने के बाद अखिलेश यादव का आया बयान, जानें क्या बोले सपा प्रमुख

0
264

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को सभी मतदाताओं खासकर युवाओं के प्रति आभार जताया और दावा किया कि हम सरकार बना रहे हैं। सपा प्रमुख ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का मतदान समाप्त हो जाने के बाद ट्वीट किया सातवें और निर्णायक चरण में सपा-गठबंधन की जीत को बहुमत से बहुत आगे ले जाने के लिए सभी मतदाताओं और विशेषकर युवाओं का बहुत-बहुत आभार।

उन्होंने इसी ट्वीट में दावा किया कि हम सरकार बना रहे हैं। उत्तर प्रदेश में 403 सीटों वाले विधानसभा चुनाव में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय लोकदल, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, अपना दल (कमेरावादी), महान दल और जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा। राज्य में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को हुआ और सोमवार को सातवें और अंतिम चरण का मतदान समाप्त हो गया। चुनाव के नतीजे 10 मार्च को घोषित किये जाएंगे।

Previous articleUttarakhand Exit Poll 2022: क्या उत्तराखंड में बीजेपी फिर बनाने जा रही अपनी सरकार, या कांग्रेस साबित कर पाएगी खुद को दमदार? जानिए क्या कहता है उत्तराखंड का Exit Poll
Next articleUP Election 2022: यूपी की जनता 10 मार्च को सपा को समाप्तवादी पार्टी बना देगी : केशव प्रसाद मौर्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here