विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने रामपुर सदर सीट से नवनिर्वाचित विधायक आकाश सक्सेना को सोमवार को सदन की सदस्यता की शपथ दिलाई। विधानसभा द्वारा जारी बयान के मुताबिक, विधानसभा अध्यक्ष महाना ने रामपुर सदर सीट पर हाल में संपन्न उपचुनाव में निर्वाचित भाजपा विधायक सक्सेना को अपने कार्यालय कक्ष में विधानसभा की सदस्यता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने सक्सेना को संविधान एवं विधानसभा कार्य संचालन नियमावली की प्रति भेंट की। महाना ने सक्सेना को बधाई देते हुए कहा कि वह विधानसभा में एक जागरूक एवं सफल विधायक के रूप में कामयाब हों और सदन में होने वाली चर्चाओं में हिस्सा लेकर अपने क्षेत्र की जनता की समस्याओं के निराकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभायें।
गौरतलब है कि आकाश सक्सेना ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान का गढ़ माने जाने वाले रामपुर सदर विधानसभा क्षेत्र के लिए पिछली आठ दिसंबर को घोषित उपचुनाव परिणाम में जीत हासिल की थी। यह सीट नफरत भरा भाषण देने के एक मामले में आजम को तीन साल की सजा सुनाए जाने के चलते उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द किए जाने के कारण रिक्त हुई थी। भाजपा ने आजादी के बाद पहली बार रामपुर सदर क्षेत्र में परचम लहराया है।