कैराना के बाद अब मुज़फ्फरनगर और देवबंद में डोर टू डोर प्रचार करते नज़र आएँगे गृह मंत्री अमित शाह

0
257

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा ने पश्चिमी यूपी में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह कैराना के बाद कल मुजफ्फरनगर और देवबंद जाएंगे। शाह सहारनपुर महानगर में भी डोर टू डोर कैंपेन करेंगे। प्रभावी वोटरों के साथ भी संवाद कर भाजपा के लिए वोट मांगेगे। इस दौरान अमित शाह पदाधिकारियों के साथ बैठक कर वेस्ट यूपी की सियासी नब्ज भी टटोलेंगे।

अमित शाह सहारनपुर-मुजफ्फरनगर रोड स्थित कोटा स्थित इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नालाजी कालेज आएंगे। वहां पर सवा तीन बजे से चार बजे तक प्रभावी मतदाताओं के साथ संवाद करेंगे। कोटा के बाद गृहमंत्री सीधे दिल्ली रोड स्थित एक बैंक्वेट हाल आएंगे। वहां पर 4.20 बजे से 5.20 बजे तक संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। साथ ही वेस्ट यूपी सियासी तस्वीर के बारे में भी जानकारी लेंगे।

Previous articleअसदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने जारी की यूपी चुनाव के लिए अपनी 7वी सूची, 12 सीटों पर दावेदारों के नाम है शामिल
Next articleयूपी विधानसभा चुनाव: आज मुजफ्फरनगर और सहारनपुर जाएंगे गृहमंत्री शाह, भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगेंगे वोट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here