यूपी में हादसा: बस्ती में पिकअप वाहन की टक्कर से तीन साधुओं की मौत

0
27

बस्ती। यूपी के बस्ती जिले के परसरामपुर क्षेत्र में बुधवार को एक पिकअप वाहन की चपेट में आने से तीन साधुओं की मौत हो गयी। पुलिस ने यहां इसकी जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि अयोध्या के राम मिलन पाल (55), महराजगंज के अच्छे लाल (58) और इसी जिले के राम भजन पाल (53) नामक साधु मखौड़ा धाम से चौरासी कोसी परिक्रमा कर पैदल लौट रहे थे। उन्होंने कहा कि रास्ते में परसरामपुर क्षेत्र के रायपुर गांव के पास एक पिकअप वाहन ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि इस हादसे में तीनों साधुओं की मृत्यु हो गयी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिये हैं। टक्कर मारने वाले वाहन चालक की तलाश की जा रही है।

Previous articleजनता की आंखों में धूल झोंक कर राजनीति कर रही हैं सपा और कांग्रेस : राजनाथ
Next articleआज रायबरेली-अमेठी में प्रचार करेगा गांधी परिवार, कांग्रेस उम्मीदवार के लिए वोट मांगेगे सोनिया, प्रियंका और राहुल गांधी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here