यूपी में हादसा: ट्रक की टक्कर से दो बच्चियों समेत चार की मौत

0
627

सीतापुर। यूपी के सीतापुर के इमालिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर मंगलवार सुबह एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे दो बच्चियों समेत चार लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना मंगलवार सुबह हेमपुर चौराहे पर उस समय हुई जब ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिस पर तीन बच्चों और एक महिला सहित छह लोग सवार थे।

दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। मृतकों में नीरज (35) और उनके साले रोहित (30) और पांच साल से कम उम्र की दो बच्चियां शामिल हैं। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक की तलाश जारी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Previous articleउत्पादन में आई कमी तो मिर्च के भाव ने छुआ आसमान, जानिये नंदुरबार बाजार में क्या है मिर्च के भाव
Next articleUP Murder: वोटिंग के अगले दिन शाहजहांपुर में विवाद, सपा नेता की गोली मारकर हत्या

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here