यूपी के बुलंदशहर जिले के रामघाट में गंगा स्नान के लिए गईं चार महिलाएं रविवार को तेज पानी के बहाव में डूब गईं। इनमें से तीने को गोताखोरों की मदद से सकुशल निकाल लिया गया, जबकि एक महिला अभी भी लापता है। उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार अलीगढ़ जिले के अतरौली थाना अंतर्गत ग्राम गहतोली के रिंकू का परिवार गंगा स्नान के लिए रामघाट आया था। पहले पुरुषों ने स्नान किया बाद में महिलाओं की टोली स्नान के लिए गंगा नदी मे उतरी। स्नान करते समय तेज जलधारा आई जिससे स्नान कर रही महिलाओं का संतुलन बिगड़ गया और वे तेज बहाव में बहने लगीं।
परिजनों के शोर मचाने पर गंगा घाट पर मौजूद गोताखोर नदी में कूद पड़े। गोताखोरों ने कड़ी मेहनत के बाद 40 वर्षीय वंदना, 41 वर्षीय किरण और 54 वर्षीय कुमकुम को सकुशल गंगा नदी से निकाल लिया। वहीं 22 वर्षीय नंदिनी गंगा के तेज बहाव में बह गई। सूचना मिलने पर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। उप जिला मजिस्ट्रेट वीके गुप्ता के निर्देश पर राजघाट करणवास नरोरा क्षेत्र से गोताखोर बुलाकर नंदनी की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।