बरेली में बड़ा हादसा: ट्रैक्टर-ट्रॉली को मिनी ट्रक ने मारी टक्कर, छह लोगों की मौत, 37 घायल

0
179

उत्तर प्रदेश के बरेली जिला स्थित बहेड़ी में रविवार को तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने एक ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर ट्राली में सवार 43 लोगों में छह की मौत हो गई। मृतक में तीन मासूम बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, ट्रैक्टर ट्रॉली शक्तिफार्म की तरफ से सितारगंज राजमार्ग होते हुए पुलभट्टा स्थित बाबा बुड्ढा साहब उत्तम नगर गुरुद्वारा के लिए जा रही थी।

ट्रैक्टर ट्राली अमर ग्रीन रिसोर्ट के सामने से पुलभट्टा के लिए मुड़ी ही थी, तभी सितारगंज हाईवे से आ रहे मिनी ट्रक ने ट्राली में टक्कर मार दी। ट्राली पलट गई जिससे उसमें सवार 6 की मौत हो गई। इनमें तीन बच्चे सुमन कौर, अमनदीप और राजा के साथ महिला गुरुनामो बाई, जस्सी व भजन सिंह की मौत हो गई। इसके साथ ही 37 अन्य लोग घायल हैं। घायलों को कच्छिा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिये भेजा गया है। घायलों में चरणजीत कौर, देवेंद्र सिंह व मोटो भाई सहित दर्जन भर से अधिक की हालत गंभीर बनी हुई है। मिनी ट्रक चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

Previous articleलखनऊ पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व सीएम कल्याण सिंह की प्रतिमा का किया अनावरण
Next articleबुलंदशहर में हादसा : गंगास्नान करने गईं चार महिलाएं डूबी, एक लापता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here