नोएडा। यूपी विधानसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण के मतदान को लेकर नामांकन शुरू हो चुके हैं। कौन कहां से चुनाव लड़ेगा, इसको लेकर राजनीतिक दलों ने भी अपने-अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर यूपी विधानसभा चुनाव में उतरे राष्ट्रीय लोक दल ने दो उम्मीदवारों की अपनी तीसरी सूची जारी की है। पार्टी ने सोशल मीडिया पर साझा की गई सूची में जानकारी दी कि छपरौली से वीर सिंह राठी और बड़ौत से जयवीर सिंह तोमर को उम्मीदवार बनाया गया है। ये दोनों सीट बागपत जिले में आती हैं।
बड़ौत से इस समय भाजपा नेता कृष्णपाल मलिक विधायक हैं और छपरौली से सहेंद्र सिंह रमाला विधायक हैं। रमाला हाल में रालोद छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। इन दोनों सीटों के लिए 10 फरवरी को मतदान होगा और मतगणना 10 मार्च को की जाएगी।
रालोद ने इससे पहले राज्य के पश्चिमी हिस्से के लिए 28 उम्मीदवारों की घोषणा की थी।


Trusted neighborhood service, excellent work in Bay Ridge. Telling all our Brooklyn friends. Thanks neighbors.
Dry Cleaning in New York city by Sparkly Maid NYC