प्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने बेटी को जहर का इंजेक्शन देकर मारने की दी सुपारी, पिता सहित तीन गिरफ्तार

0
161

मेरठ जिले के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में एक व्‍यक्ति द्वारा अपनी बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज होकर उसकी हत्या की कथित सुपारी एक वार्ड ब्वॉय को देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में पिता, वार्ड ब्वॉय और अस्पताल की एक महिला कर्मी के खिलाफ मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। जिला पुलिस के प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार शिवलोकपुरी निवासी नवीन कुमार नामक एक व्यक्ति ने अपनी बेटी के प्रेम-प्रसंग से परेशान होकर उसे जान से मारने के लिए एक वार्ड ब्वॉय को सुपारी दी। वार्ड ब्वॉय ने अस्पताल की एक महिला कर्मी के साथ मिलकर फर्जी चिकित्सक बनकर युवती को पोटेशियम क्लोराइड की अधिक मात्रा इंजेक्शन के माध्यम से दी।

उन्होंने बताया कि इससे युवती की हालत बिगड़ने लगी, डॉक्टरों ने जांच की तो इंजेक्शन दिए जाने का पता चला। पुलिस ने बताया कि बाद में अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे से आरोपी की पहचान हुई और साजिश का पता चला। पुलिस के मुताबिक पीड़िता के आरोपी पिता ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि उसकी बेटी ने प्रेम प्रसंग के चलते छत से आत्महत्या की कोशिश की थी, लेकिन उसने लोकलाज की वजह से अस्पताल को बताया था कि बेटी हादसे की वजह से छत से गिरी है। पुलिस ने घटना के संबंध में नवीन कुमार, नरेश कुमार व सोनिया के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर तीनों को शनिवार को गिरफ्तार किया।

Previous articleअखिलेश यादव का यूपी और केन्द्र सरकार पर हमला, बोले- भाजपा सरकार को नहीं दिखती महंगाई
Next articleसुलतानपुर में जमीन के विवाद में रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here