अखिलेश यादव का यूपी और केन्द्र सरकार पर हमला, बोले- भाजपा सरकार को नहीं दिखती महंगाई

3
207

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि जबसे भाजपा सत्ता में आई है जनता के हस्सिे में सर्फि महंगाई, तबाही आयी है। महंगाई की मार से गरीब-मध्यमवर्ग सबसे ज्यादा परेशान है। घरेलू अर्थव्यवस्था चौपट है लेकिन हैरत है कि सत्ताधारी दल को महंगाई नहीं दिखाई देती है। उन्होने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि भाजपा राज में रसोई से जुड़ा हर सामान महंगा हो गया है। गैस सिलेण्डर, दूध, दही, पनीर, आटा, दाल, सब्जी, तेल सब महंगा हो गया है। आटा, दाल, सब्जी प्रतिदिन एक रूपए मंहगी हो रही है।

एक छह वर्षीय बच्ची ने प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखकर पेंसिल, रबर और मैगी के दामों में बढ़ोत्तरी की ओर ध्यान दिलाया है। इस पर भी भाजपा नेतृत्व की आंख खुल नहीं रही है।
श्री यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई के डबल अटैक ने जीना दूभर कर दिया हैं। सीएनजी, पेट्रोल, डीजल से भी ज्यादा महंगी हुई है। पीएनजी के भी दाम बढ़ गए है। सीएनजी-पीएनजी के दामों में 20 दिन में ही वृद्धि हुई है। सीएनजी के दाम पिछले 7 महीनों में छह बार बढ़े हैं। पीएनजी के दाम छह बार बढ़े हैं। पेट्रोल के दाम मंगलवार को 96.27 रूपये रहे। इसके विपरीत 1 जनवरी 2022 को सीएनजी के दाम 72 रूपये प्रतिकिलो थे जो 2 अगस्त 2022 को 98 रूपए हो गए हैं। पीएनजी के दाम 1 जनवरी को 37.50 प्रति एससीएम थे जो 2 अगस्त 2022 को बढ़कर 56 रूपये प्रति एससीएम हो गए हैं।

उन्होने कहा कि जो भाजपा महंगाई रोकने के वादे के साथ सत्ता में आई वह महंगाई नियंत्रण में पूरी तरह विफल साबित हुई है। भाजपा सरकार में केवल मौत सस्ती है, रोटी, कपड़ा, मकान, दवाई, पढ़ाई बाकी सब महंगा है। भाजपा की डबल इंजन सरकार लोगों के मुंह का निवाला छीनने पर आमादा है। भाजपा सरकार के ही आंकड़ो के अनुसार लगभग 80 करोड़ लोग दो वक्त की रोटी का जुगाड़ नहीं कर पा रहे, यह भाजपा सरकार की सफलता नहीं विफलता है। जनता भाजपाई हरकतों से त्राहि-त्राहि कर रही है।
सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा जनता के पैसों से सरकारों की खरीद फरोख्त करने में ही लगी है। इस तरह भाजपा अपने भ्रष्टाचार का बोझ जनता पर डाल रही है। भाजपा की सारी कोशिशें आंकड़ों के मायाजाल से जनसमुदाय को भ्रमित करने की है, लेकिन अब भाजपा की कोई चाल सफल नहीं होने वाली है क्योंकि लोग भाजपा की हकीकत से पूरी तरह परिचित हो गये है।

Previous articleपेंशन वितरण में किसी तरह की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी: ब्रजेश पाठक
Next articleप्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने बेटी को जहर का इंजेक्शन देकर मारने की दी सुपारी, पिता सहित तीन गिरफ्तार

3 COMMENTS

  1. Hi! Do you know if they make any plugins to assist with Search Engine Optimization? I’m
    trying to get my blog to rank for some targeted keywords but I’m
    not seeing very good success. If you know of any please share.

    Many thanks! I saw similar text here: Eco product

  2. I am really impressed together with your writing skills and also with the layout in your weblog. Is that this a paid topic or did you customize it yourself? Anyway stay up the excellent quality writing, it is uncommon to see a nice blog like this one today. I like dainikup.com ! Mine is: Fiverr Affiliate

  3. I am really impressed together with your writing abilities and also with the format for your blog. Is this a paid subject matter or did you modify it yourself? Either way keep up the nice high quality writing, it is uncommon to see a nice weblog like this one these days. I like dainikup.com ! My is: Instagram Auto follow

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here