यूपी के सुलतानपुर जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने अपने रिश्तेदार की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव ने रविवार को बताया कि लोलेपुर गांव के फैयाज अहमद ने अपने ही गांव के रहने वाले रिश्तेदार मोईन अहमद (45) को जमीन विवाद को लेकर शनिवार रात गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अहमद को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, मोईन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।