आप का कैंपेन सांग लॉन्च, सांग के ज़रिए यूपी में करेगी प्रचार

0
431

आम आदमी पार्टी ने यूपी में चुनाव प्रचार के लिए अपना कैंपेन सांग लांच किया है। इस गीत को आम आदमी पार्टी के बिहार के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष लोकेश सिंह ने तैयार किया है और स्वर मशहूर गायिका अंतरा ने दिये हैं।
सोमवार को प्रेस कांफ्रेस के दौरान आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी और राज्य सभा सदस्य संजय सिंह ने इस गीत को लांच किया। उन्होंने कहा कि अपनी बात जनता तक पहुंचाने के लिए गीत बड़ा ही अच्छा तरीका है और समय-समय पर आंदोलनों ने इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने लोकनायक जय प्रकाश के आंदोलन गीतों के बारे में भी बात की।

इस गीत के बोल कुछ इस तरह है- ‘यहां भी केजरीवाल का झाड़ू छाप आया है, पहली-पहली बार झाडू छाप आया है’, इस गीत का इस्तेमाल आम आदमी पार्टी जनता तक अपना सन्देश पहुंचाने में करेगी। इस गीत में बिजली की बात, शिक्षा की बात, बेरोजगारी भत्ता की बात, एक हजार रुपये माताओं-बहनों की योजनाओं की बात भी की गई है।
आम आदमी पार्टी हर विधानसभा में कम से कम 20 टीमें बनाएगी जो व्हाट्सएप और फेसबुक के जरिये इस सांग को लोगों तक पहुँचाएगे।

Previous articleUP Assembly Elections: अखिलेश ने मुठ्ठी में अनाज लेकर भाजपा को सत्ता से बेदखल करने का लिया संकल्प
Next articleसीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे दिल्ली भाजपा मुख्यालय, जाने किस विषय पर हुई चर्चा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here