यूपी में फिर गरजा बुलडोजर, कुशीनगर में दो मंजिला मकान किया ध्वस्त

0
206

यूपी कुशीनगर जिले में फाजिलनगर में प्रभावशाली लोगों की अवैध संपत्तियों को स्थानीय प्रशासन ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। स्थानीय प्रशासन की ओर से सोमवार को दी गई जानकारी के मुताबिक फाजिलनगर में पटहेरवा थाना क्षेत्र के अशोगवां गांव में राजस्व अभिलेखों में दर्ज पोखरी पर बने अवैध निर्माण कार्य को बुलडोजर से ढहा दिया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गांव के पोखर पर स्थानीय निवासी कृपाशंकर सिंह, हरेंद्र सिंह, रमाशंकर सिंह व उमेश सिंह पुत्रगण चंद्रिका सिंह के द्वारा अवैध अतक्रिमण कर दो मंजिला मकान बनवा लिया गया था।

तहसीलदार कसया, मान्धाता प्रताप सिंह, राजस्व व पुलिस टीम के साथ अशोगवां गाव पहुंचे, और दो मंजिला मकान को बुलडोजर से ध्वस्त करा कर पोखर को अतक्रिमण मुक्त करा दिया। तहसीलदार ने कड़े तेवरो के साथ चेतावनी दी है कि तहसील क्षेत्र में या तो अवैध अतक्रिमण करने वाले खुद अवैध कब्जा छोड़े, नही तो तहसील प्रशासन सख्ती के साथ अवैध अतक्रिमण को खाली कराएगा। तहसीलदार के कड़े तेवर से जहां अतक्रिमणकारियो में हड़कंप है, वहीं आमजन में खुशी भी है। इस दौरान प्रभारी राजस्व निरीक्षक ब्रजेश मणि सहित पुलिस एवं राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Previous articleराजकीय संप्रेक्षण में रही रही लड़की मिली गर्भवती, बलात्कार के आरोप में सुरक्षा गार्ड गिरफ्तार
Next articleभाजपा ने राज्यसभा चुनाव के लिए घोषित किए उम्मीदवार, लक्ष्मीकांत, राधा मोहन समेत छह के नाम पर लगी मुहर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here