यूपी विधानसभा चुनाव के सातों चरण का मतदान खत्म हो चुका है। अब 10 मार्च को मतगणना होगी। इसी बीच समाजवादी पार्टी ने एक दावा किया है। जिसमें 10 मार्च को आने वाले चुनाव परिणाम में सपा सरकार बनाने का जिक्र है। इसमें 300 से सीटें का दावा किया गया है।
उधर, निष्पक्ष और बिना किसी विवाद के मतगणना संपन्न कराए जाने को लेकर सपा ने मुख्य चुनाव आयोग को पत्र भेजा है। सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने मांग की है कि प्रदेश भर के सभी मतगणना स्थलों पर जैमर लगाया जाए। ताकि मोबाइल से फैलने वाली अफवाह और भ्रामक सूचनाओं को रोका जा सके। उनका तर्क है कि इससे निष्पक्ष मतगणना भी होगी और शांति व सदभाव बना रहेगा। नरेश उत्तम के पत्र लिखने के बाद सभी जिलों में सपा के जनप्रतिनिधि और नगर अध्यक्ष जिला निर्वाचन अधिकारी को भी पत्र भेज कर जैमर लगाए जाने की मांग कर रहे हैं। यह पत्र सपा की प्रदेश इकाई द्वारा मंगलवार को भेजा गया है।