UP Election News: यूपी में जीत को लेकर अखिलेश का बड़ा दावा, बोले- 300 से ज्यादा सीटों पर समाजवादी पार्टी मार रही बाजी

0
232

यूपी विधानसभा चुनाव के सातों चरण का मतदान खत्म हो चुका है। अब 10 मार्च को मतगणना होगी। इसी बीच समाजवादी पार्टी ने एक दावा किया है। जिसमें 10 मार्च को आने वाले चुनाव परिणाम में सपा सरकार बनाने का जिक्र है। इसमें 300 से सीटें का दावा किया गया है।

उधर, निष्पक्ष और बिना किसी विवाद के मतगणना संपन्न कराए जाने को लेकर सपा ने मुख्य चुनाव आयोग को पत्र भेजा है। सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने मांग की है कि प्रदेश भर के सभी मतगणना स्थलों पर जैमर लगाया जाए। ताकि मोबाइल से फैलने वाली अफवाह और भ्रामक सूचनाओं को रोका जा सके। उनका तर्क है कि इससे निष्पक्ष मतगणना भी होगी और शांति व सदभाव बना रहेगा। नरेश उत्तम के पत्र लिखने के बाद सभी जिलों में सपा के जनप्रतिनिधि और नगर अध्यक्ष जिला निर्वाचन अधिकारी को भी पत्र भेज कर जैमर लगाए जाने की मांग कर रहे हैं। यह पत्र सपा की प्रदेश इकाई द्वारा मंगलवार को भेजा गया है।

Previous articleWorld Women Day: लड़की हूं, लड़ सकती हूं के नारे के साथ प्रियंका गांधी ने लखनऊ में पैदल निकाला जुलूस
Next articleचुनाव नतीजों से पहले सपा सांसद आजम खां को बड़ी राहत, हाईकोर्ट से मिली जमानत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here