समाजवादी पार्टी (सपा) महासचिव और पूर्व सांसद रमाशंकर राजभर ने आज यहां दावा किया है कि दस मार्च को सारे एग्जिट गलत साबित हो जाएंगे और अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी (सपा) की सरकार उत्तर प्रदेश में बनेगी। राजभर ने कहा कि तमाम न्यूज चैनलों और एजेंसियों द्वारा किए गए एग्जिट पोल दस मार्च को रद्दी की टोकरी में चले जाएंगे और पूर्ण बहुमत से सपा की नई सरकार उत्तर प्रदेश में काबिज होगी।
एग्जिट पोल सिर्फ मनोवैज्ञानिक बढ़त लेने का प्रयास भर है जो अब चंद घंटों का मेहमान है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसान, नौजवान और तमाम लोगों ने मंहगाई, बेरोजगारी आदि के मुद्दों पर भाजपा से खिन्न होकर सपा के पक्ष मे अपना मतदान किया है। भाजपा प्रदेश में अपनी तय हार को देखते हुए प्रदेश में हर जिले के एक-दो सीटों पर धांधली कर सकती है, लेकिन उनके इन मंसूबों पर सपा कार्यकर्ता पानी फेरने का काम करेंगे।