up vidhansabha chunav: माफियाओं द्वारा कब्जाई गई 2000 करोड़ की जमीन को योगी सरकार ने करवाया मुक्त :अमित शाह

0
560

देश के गृहमंत्री और भाजपा नेता अमित शाह ने आज संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में करीब 2,000 करोड़ की जमीन माफियाओं ने कब्जाई थी। योगी की सरकार ने 2,000 करोड़ की जमीन को माफियाओं से मुक्त कराकर गरीबों के लिए आवास बनाए हैं।

कहा कि आज उत्तर प्रदेश दूध उत्पादन में, आंवला उत्पादन में, गन्ना उत्पादन में, चीनी उत्पादन में, आलू उत्पादन में, हरी मटर के उत्पादन में पहले नंबर पर है। पांच साल पहले किसी में भी यूपी नंबर वन नहीं था। 5 साल पहले तक डकैती में, महिलाओं के साथ अत्याचार में, अपहरण-फिरौती में, हत्या के मामलों में उत्तर प्रदेश नंबर एक था। योगी की सरकार में यूपी में डकैती के मामलों में 70% की कमी, लूट में 69%, हत्या में 29%, रेप के मामलों में 52% की कमी आई है।

Previous articleup election news: महराजगंज में जनसंपर्क के दौरान बोले पीएम मोदी: हर क्षेत्र में शक्तिशाली बनेगा भारत
Next articleup elections: जलालपुर में जनसभा के दौरान बोले अखिलेश यादव: जिले की सभी पांच सीटों पर जीत दर्ज करेगी समाजवादी पार्टी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here