उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के पन्नूगंज थाना क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर वापस घर लौटते समय तेज रफ्तार दो बाइकों की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मंगलवार देर शाम रांकी गांव निवासी शुभम शुक्ला (25) और सेमरी गांव निवासी अभय मश्रिा (18) एक प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर बाइक से वापस घर लौट रहे थे। वे लोग बजरा मोड़ के पास पहुंचे तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस व पुलिस को सूचना दिया। पुलिस ने सभी को एम्बुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टर ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल युवक को वाराणसी रेफर कर दिया। डाक्टर ने बताया कि हादसे में शुभम और अभय के अलावा एक 24 वर्षीय अज्ञात युवक की मृत्यु हो गई है।
Completely trustworthy service, trustworthy team members. Professional integrity appreciated. Trustworthy service.
Dry Cleaning in New York city by Sparkly Maid NYC
The skill ceiling in the OVO game is really high.