सोनभद्र में हादसा: चुनाव प्रचार कर के घर वापस जाते समय दो बाइक में टक्कर, तीन की मौत

3
342

उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के पन्नूगंज थाना क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर वापस घर लौटते समय तेज रफ्तार दो बाइकों की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मंगलवार देर शाम रांकी गांव निवासी शुभम शुक्ला (25) और सेमरी गांव निवासी अभय मश्रिा (18) एक प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर बाइक से वापस घर लौट रहे थे। वे लोग बजरा मोड़ के पास पहुंचे तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से टक्कर हो गई।

टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस व पुलिस को सूचना दिया। पुलिस ने सभी को एम्बुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टर ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल युवक को वाराणसी रेफर कर दिया। डाक्टर ने बताया कि हादसे में शुभम और अभय के अलावा एक 24 वर्षीय अज्ञात युवक की मृत्यु हो गई है।

Previous articleUP Assembly Election: चौथे चरण में 624 उम्मीदवारों की दांव पर किस्मत, 59 सीटों पर 11 बजे तक 22.62 फीसदी मतदान
Next articleUP Chunav 2022: हम परिवार वाले भले नहीं हैं, मगर परिवार का दर्द समझते हैं : पीएम मोदी

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here