…जब संसद में पीएम मोदी इंडियन नेशनल कांग्रेस की जगह फेडरेशन ऑफ कांग्रेस करने का दिया सुझाव

5
392

नई दिल्ली। प्रधानतंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस का संघवाद पर बार बार सवाल उठाए जाने को लेकर उस पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि उसे अपना नाम ‘इंडियन नेशनल कांग्रेस’ से बदल कर ‘फेडरेशन आफ कांग्रेस’ कर लेना चाहिए। पीएम मोदी ने मंगलवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर ग्यारह घंटे तक हुयी चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि कांगेस को ‘नेशन’ पर आपत्ति है यानि ‘नेशन’ उसकी संकल्पना में गैर संवैधानिक है। उन्होंने कहा कि इंडियन नेशनल कांग्रेस को उसका नाम बदल कर ‘फेडरेशन आफ कांग्रेस’ कर लेना चाहिए। कांग्रेस के सदस्य जब इसका कड़ा विरोध कर सदन से जाने लगे तो प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में सर्फि सुनाना ही नहीं होता है सुनना भी होता है। सालों तक उपदेश देने की आदत के कारण कांग्रेस को बातें सुनने में मुश्किल हो रही है। उन्होंने कहा कि संविधान नर्मिाता बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर ने कहा था कि प्रशासनिक सुविधा के लिए राज्यों में बांटा जा सकता है लेकिन देश अभन्नि रुप से एक है।

Previous articleViral Video: पापा पर आई मुसीबत तो फूट-फूट कर रोने लगी बेटी, आपको भावुक कर देगा यह वायरल वीडियो
Next articleभाजपा का मौसम खराब, 10 मार्च के बाद सबमिलकर खाएंगे रसगुल्ला, लखनऊ पहुंची ममता बनर्जी ने अखिलेश के लिए मांगे वोट

5 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here