बेटियों को पापा की परियां ऐसे ही नहीं कहा जाता। बेटों से ज्यादा बेटियों पापा की चिंता करती हैं। इसका एक उदाहरण वीडियो में देखने को मिला है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में एक नन्हीं बच्ची को पापा के लिए फूट-फूट रोते देखा गया। दरअसल यह वीडियो कुछ दिन पहले इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुआ है। इस वीडियो में एक बेटी अपने पिता की चिंता में रोने लगती है। अब एक छोटी सी बच्ची को अपनी पिता की चिंता में भावुक होते और डरते हुए भी देख लीजिए, आपका दिल पसीज उठेगा।
कांच टूटने के डर से घबराई बच्ची
वायरल हो रहे वीडियो में एक छोटी बच्ची अपने पिता को खतरे में देख कर रोने लगती है। आप देख सकते हैं एक शख्स ग्लास ब्रिज पर चल रहा है, जिस पर ऐसा इफेक्ट लगा हुआ है कि पांव रखते ही कांच टूटने जैसा महसूस होने लगता है। हालांकि असल में ऐसा कुछ नहीं हो रहा होता है। वीडियो में एक शख्स को ग्लास ब्रिज पर डर-डर कर चलता हुआ देख उसकी बेटी जोर-जोर से रोने लगती है। हालांकि बच्ची को रोते हुए देख कर पिता तुरंत उसके पास आते हैं और अपनी परी को गले लगा लेते हैं।