UP Assembly Election: पांचवे चरण की वोटिंग में 11 बजे तक 21 फीसदी मतदान, जानें हर जिले का वोटिंग प्रतिशत

0
463

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में राज्य के 12 जिलों की 61 सीटों पर रविवार पूर्वाह्न 11 बजे तक औसतन 21.39 प्रतिशत मत पड़े। निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार पांचवें चरण में रविवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और 11 बजे तक अमेठी जिले में 21.55 प्रतिशत, अयोध्या में 24.61, बहराइच में 22.82, बाराबंकी में 18.67 प्रतिशत, चित्रकूट में 25.59, गोंडा में 22.29, कौशांबी में 25.03 प्रतिशत, प्रतापगढ़ में 20.09, प्रयागराज में 18.78, रायबरेली में 20.11 प्रतिशत, श्रावस्ती 23.18 प्रतिशत और सुलतानपुर में 22.44 प्रतिशत मत पड़े।

आयोग के अनुसार इन 12 जिलों के 61 विधानसभा क्षेत्रों में पूर्वाह्न 11 बजे तक औसतन 21.39 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकारों का प्रयोग किया। राज्‍य के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा । उन्होंने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी तरीके से मतदान सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं।

जानकारी के अनुसार, इन 61 विधानसभा क्षेत्रों में 693 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 90 महिला प्रत्याशी हैं। इसके पहले शुक्‍ला ने शनिवार को पत्रकारों को बताया था कि 2.25 करोड़ मतदाता अपने मताधिकारों का प्रयोग करेंगे जिनमें 1.20 करोड़ पुरुष, 1.05 करोड़ महिला तथा 1727 ट्रांसजेंडर हैं। उल्लेखनीय है कि पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अपने गृह जिले कौशांबी के सिराथू विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार हैं जिनके मुकाबले समाजवादी पार्टी ने अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल को मैदान में उतारा है। इसी चरण में अयोध्या से लेकर प्रयागराज और चित्रकूट जैसे धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्रों में मतदान चल रहा है।

Previous articleUP Assembly Election: पूर्वांचल का गौरव गोरखपुर बन रहा है देश का गौरव: सीएम योगी
Next articleup elections 2022: सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर हुआ जानलेवा हमला, मौके पर पहुंची पुलिस ने संभाली स्थिति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here