यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। भाजपा के इस संकल्प पत्र में महिलाओं, किसानों और युवाओं को लेकर कई बड़े-बड़े वादे किए गए हैं। मंगलवार को गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में भाजपा ने अपना मेनिफेस्टो जारी किया है। भाजपा के इस मेनिफेस्टो में स्कूटी से लेकर सिलेंडर तक फ्री देने का ऐलान किया गया है।
मुख्यमंत्री कृषि सिंचाई योजना करेंगे शुरू
अगले पांच वर्ष में सभी किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध कराएंगे। होली और दिवाली पर दो सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे। पांच हजार करोड़ रुपये की लागत के साथ मुख्यमंत्री कृषि सिंचाई योजना शुरू करेंगे, जिसके अंतर्गत सभी लघु एवं सीमांत किसानों के लिए बोरवेल, ट्वयूबवेल, तालाब एवं टैंक नर्मिाण के लिए अनुदान देंगे। इसके अलावा 1,000 करोड़ रुपये का भामाशाह भाव स्थिरता कोष बनाकर किसानों की आलू, टमाटर और प्याज जैसी सभी फसलों का न्यूनतम मूल्य सुनश्चिति करेंगे।
2000 नई बसों से गांवों को जोड़ेंगे
भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में 2025 तक उत्तर प्रदेश को टीबी मुक्त कराने का भी वादा किया है। इसके अलावा संकल्प पत्र में 30 हजार करोड़ की लागत से 6 धन्वंतरि मेगा हेल्थ पार्क, सभी 18 मंडलों में एंटी करप्शन ऑर्गनाइजेशन यूनिट स्थापित करेंगे, मेरठ में कोतवाल धन सिंह गुर्जर अत्याधुनिक पुलिस ट्रेनिंग सेंटर, लव जेहाद पर 10 साल की जेल और 1 साल का जुर्माना, मेरठ, रामपुर, आजमगढ़, कानपुर और बहराइच में एंटी-टेररिस्ट कमांडो सेंटर बनाएंगे, प्रत्येक पुलिस स्टेशन में साइबर हेल्प डेस्क, 5 विश्व स्तरीय एक्जीबिशन और अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर बनाएंगे, 3 अत्याधुनिक डाटा सेंटर पार्क, कानपुर में मेगा लेदर पार्क, 10 लाख रोजगार और स्वरोजगार के मौके दिए जाएंगे, बाबूजी कल्याण सिंह ग्राम उन्नत योजना, वाराणसी, मिर्जापुर और चित्रकूट में रोप-वे सेवा, 2000 नई बसों के माध्यम से सभी गांवों में बस की सुविधा, पूरे प्रदेश में अन्नपूर्णा कैंटीन देने का भी वादा किया गया है।
बरेली, झांसी और प्रयागराज में चलेगी मेट्रो
मंगलवार को जारी किए गए संकल्प पत्र में भाजपा ने काशी, मेरठ, गोरखपुर, बरेली, झांसी और प्रयागराज में मेट्रो चलाने का भी वादा किया है। इसके अलावा मछुआरा समुदाय के लिए नदियों के पास लाइफ गार्ड की नियुक्ति, राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय की स्थापना, ईडब्लूएस कल्याण बोर्ड का गठन, सभी निर्माण श्रमिकों को मुफ्त जीवन बीमा, दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों का पेंशन 1500 रुपये प्रतिमाह, महर्षि वाल्मीकि का चित्रकूट में, संत रविदास का बनारस में, निषादराज गुह्रा का श्रृंग्वेरपुर में और डॉ भीम राव अम्बेडकर की स्मृति में सांस्कृतिक केंद्र की स्थापना की जाएगी।
ये भी हुईं घोषणाएं
- हर परिवार में कम से कम एक रोजगार या स्वरोजगार का अवसर देंगे
- प्रदेश की सभी विभागीय रिक्तियां भरने के लिए प्रतिबद्ध
- प्रतियोगी परीक्षा के लिए मुफ्त कोचिंग
- 2 करोड़ टैबलेट या स्मार्टफोन बांटेंगे
- प्रत्येक ग्राम पंचायत में जिम व खेल मैदान
- लाइफ सपोर्ट से लैस एंबुलेंस की संख्या दोगुना करेंगे
- प्रत्येक जिले में डायलिसिस केंद्र
- MBBS की सीटें दोगुना
- 6000 डॉक्टर और 10 हजार पैरा मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति
- 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा
- महिला एथलीटों को 5 लाख रुपये तक की आर्थिक मदद
- हर मंडल में एक यूनिवर्सिटी
- अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी, आजमगढ़ में महाराजा सुहेलदेव यूनिवर्सिटी, सहारनपुर में मां शाकुम्भरी देवी यूनिवर्सिटी, लखनऊ में यूपी इंस्टीट्यूट ऑफ पुलिस एंड फॉरेंसिक साइंस, अयोध्या में आयुष शैक्षिणक संस्थान, गोरखपुर में गुरु गोरक्षनाथ आयुष यूनिवर्सिटी, प्रयागराज में डॉ. राजेंद्र प्रसाद नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी और मेरठ में मेजर ध्यानचंद स्पोर्टस यूनिवर्सिटी का काम पूरा करेंगे।
I appreciate you sharing this blog post. Thanks Again. Cool.
very informative articles or reviews at this time.
Great information shared.. really enjoyed reading this post thank you author for sharing this post .. appreciated
This was beautiful Admin. Thank you for your reflections.
Pretty! This has been a really wonderful post. Many thanks for providing these details.
This brought real value to my day.
This helped me a lot, thank you.
Your writing style is engaging.
You’ve explained it perfectly.