शाहजहांपुर में घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

0
12

उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के पुवायां थाना क्षेत्र में एक युवक ने घर में घुसकर एक महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने दर्ज मामले के आधार पर शनिवार को बताया कि घटना थाना पुवायां के एक गांव में बृहस्पतिवार को तब हुई जब 30 वर्षीय महिला घर में अकेली थी और उसका पति बाहर गया हुआ था। उन्होंने कहा कि इस दौरान उसी गांव के निवासी अजय कुमार (27) ने महिला के घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म किया और घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।

मीणा ने कहा कि महिला का पति शुक्रवार को जब घर आया तो महिला ने उसे पूरी बात बताई। उन्होंने कहा कि इसके बाद पीड़िता ने पुलिस में मामले की तहरीर दी और शुक्रवार देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करने के बाद के बाद शनिवार को विधिक प्रक्रिया पूरी कर आरोपी को जेल भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि महिला को चिकित्सीय परीक्षण के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

Previous articleमायावती के खिलाफ भाजपा विधायक की ‘आपत्तिजनक टिप्‍पणी’ पर अखिलेश यादव ने जताई नाराजगी
Next articleबरेली में दहेज हत्या के मामले में पति और सास को उम्रकैद की सजा