कौशांबी में मिट्टी के टीले में दबकर महिला की मौत, तीन अन्य घायल

0
135

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में मिट्टी का टीला ढहने से उसके मलबे में दबकर एक महिला की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गईं। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। कोखराज थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विनोद कुमार मौर्य ने बताया कि कसिया पश्चिम गांव निवासी नत्थी देवी, सुशीला देवी, उर्मिला देवी और बिट्टू देवी घर की पुताई के लिए शुक्रवार को गांव के बाहर एक मिट्टी के टीले से मिट्टी खोदने गई थीं, तभी अचानक मिट्टी का टीला ढहने से चारों मलबे के नीचे दब गईं।

मौर्य के अनुसार, आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और पुलिस को घटना की सूचना दी। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से चारों महिलाओं को मलबे से बाहर निकाला, लेकिन तब तक नत्थी देवी (40) की मौत हो चुकी थी। एसएचओ के मुताबिक, घायल महिलाओं को पास के एक अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। उन्‍होंने कहा कि मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Previous articleमोदी सरकार के नौ साल आजाद भारत की विकास यात्रा में नवरत्नों के समान : दिनेश शर्मा
Next articleमिर्जापुर में पति से झगड़े के बाद महिला ने कुंए में फेंक दिए तीन बच्चे, तीनों की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here