पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को लखनऊ आ गई हैं। एयरपोर्ट पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनका स्वागत किया। वह हजरतगंज के एक होटल में रुकी है। मंगलवार को सपा अध्यक्ष के साथ प्रेस कांफ्रेंस करेंगी और वर्चुअल रैली को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद वाराणसी जाएंगी।
दो दिवसीय दौरे पर आई ममता बनर्जी का सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी आदि नेताओं ने एयरपोर्ट पर स्वागत किया। यहां से उन्हें लेकर होटल पहुंचे। इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनावी हालात पर चर्चा की। मंगलवार दोपहर 12 बजे ममता बनर्जी सपा प्रदेश कार्यालय में अखिलेश यादव के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस करेंगी। इसके बाद वर्चअल रैली को भी संबोधित करेंगी। इसे लेकर प्रदेश कार्यालय के लॉन में तैयारी की गई है। यहां से वह वाराणसी जाएंगी।
Very well presented. Every quote was awesome and thanks for sharing the content. Keep sharing and keep motivating others.
Truly a masterpiece of content.
Very well presented. Every quote was awesome and thanks for sharing the content. Keep sharing and keep motivating others.
This is going to help so many people.
This helped me a lot, thank you.
Thanks for sharing this insightful article.