यूपी में दूसरे चरण का मतदान जारी, 55 विधानसभा सीटों पर वोट देंगे मतदाता

0
547

उत्तर प्रदेश में सोमवार को दूसरे चरण का मतदान जारी है। राज्य के नौ जिलों में 55 सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग हो रही है। शाहजहांपुर में अपने मताधिकार के इस्तेमाल के लिए युवा, महिलाएं, बुजुर्ग अपने-अपने पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं। कई जगह तो लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। इस दौरान कोरोना नियमों का भी ख्याल रखा जा रहा है। कई लोग परिवार सहित वोटिंग के लिए पहुंचे हैं।

शाहजहांपुर शहर में कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना सुबह सात बजे ही मतदान के लिए पहुंचे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुरेश खन्ना ने कहा कि विकास ही भाजपा की जीत का आधार बनेगा। पहले चरण की वोटिंग ने ही विपक्षियों को परास्त कर दिया। अब दूसरे चरण में भी विरोधी परास्त होंगे। उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों से मतदान करने की अपील भी की।

Previous articleडबल इंजन की सरकार में मंहगाई और भ्रष्टाचार भी हो गए डबल, अखिलेश ने भाजपा पर बोला हमला
Next articleमैनपुरी में जनसभा को संबोधित करते नज़र आएँगे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, CM के आने से प्रशासन हुआ अलर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here