उत्तर प्रदेश में सोमवार को दूसरे चरण का मतदान जारी है। राज्य के नौ जिलों में 55 सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग हो रही है। शाहजहांपुर में अपने मताधिकार के इस्तेमाल के लिए युवा, महिलाएं, बुजुर्ग अपने-अपने पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं। कई जगह तो लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। इस दौरान कोरोना नियमों का भी ख्याल रखा जा रहा है। कई लोग परिवार सहित वोटिंग के लिए पहुंचे हैं।
शाहजहांपुर शहर में कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना सुबह सात बजे ही मतदान के लिए पहुंचे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुरेश खन्ना ने कहा कि विकास ही भाजपा की जीत का आधार बनेगा। पहले चरण की वोटिंग ने ही विपक्षियों को परास्त कर दिया। अब दूसरे चरण में भी विरोधी परास्त होंगे। उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों से मतदान करने की अपील भी की।