वाराणसी में सातवें चरण में सोमवार को वोटिंग हुई। इस दौरान पिंडरा में पति के आदेश का पालन नहीं करने पर बखेड़ा खड़ा हो गया। पत्नी ने पति के कहे अनुसार वोट नहीं डाला तो उसके क्रोध का सामना करना पड़ गया। हालांकि पत्नी ने यह तो नहीं बताया कि उसने किसे वोट दिया है लेकिन बूथ के बाहर आने के बाद पति के पूछने पर भी वह चुप रह गई तो पति का गुस्सा फूट पड़ा।
मामला पिंडरा विधानसभा क्षेत्र के बीकापुर प्राथमिक विद्यालय का है। यहां के बूथ संख्या 137 पर पति-पत्नी वोट डालने पहुंचे थे। पति लम्बे समय से एक राष्ट्रीय पार्टी के प्रत्याशी के साथ प्रचार प्रसार में लगा था।
सोमवार को वोट डालकर पत्नी बाहर निकली तो पति ने पूछ लिया किसे वोट दिया। पत्नी कुछ नहीं बोली और चुपचाप घर चली गई।
उसकी चुप्पी ने पति का शक बढ़ा दिया और पीछे-पीछे घर पहुंच गया। पति ने दोबारा घर पर पूछा तो पत्नी ने दूसरी पार्टी को वोट देने की बात कह दी। इस पर पति का गुस्सा फूट पड़ा और पत्नी की पिटाई शुरू कर दी। परिजनों ने किसी तरह पत्नी को बचाया और दोनों को समझाया। बताया जा रहा है कि महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्य है।