UP Exit Poll 2022: इस बार साइकिल ने पकड़ी रफ्तार, यूपी में फिर से बनेगी भाजपा की सरकार

0
305

उत्तर प्रदेश में आज विस चुनाव के अंतिम चरण के मतदान में 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई। चुनाव प्रक्रिया पूरी होते ही सभी राज्यों के एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं।

देखिये यूपी के हर चरण के चुनाव का एग्जिट पोल:

पहले चरण के exit poll में बीजेपी ने मारी बाजी

ABP के C voter एग्जिट पोल के अनुसार पहले चरण 58 सीटों में से बीजेपी को 28 से 32 सीटें मिलती दिख रही हैं। वहीं एसपी को 23 से 27 सीटें मिल सकती हैं। इसके अलावा बीएसपी को 2 से 4, कांग्रेस को 0 से 1 और अन्य को भी 0 से 1 सीटें मिलने का अनुमान है।

दूसरे चरण के exit poll में सपा साबित कर रही वर्चस्व

ABP के C Voter एग्जिट पोल के अनुसार यूपी के दूसरे चरण में 55 सीटों पर मतदान हुआ था। इन 55 सीटों में भाजपा को जहां 23 से 27 सीटें मिल रही हैं, वहीं सपा को 26 से 30 सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है। बसपा को एक से तीन सीटें और कांग्रेस को केवल एक सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है। अन्य को भी एक सीट मिल रही है।

तीसरे चरण के exit poll में BJP ने मारी बाजी

तीसरे चरण में 59 सीटों से बीजेपी को 38 से 42, समाजवादी पार्टी को 16-20, कांग्रेस को 0-1, बसपा को 0-2, अन्य को 0- 1 सीट मिलती दिख रही है। एग्जिट पोल के अनुसार तीसरे चरण में में बीजेपी 41 को, सपा को 33, कांग्रेस को 5, बसपा को 17 और अन्य को 4 प्रतिशत वोट मिल सकता है।

चौथे चरण के exit poll में भी BJP चल रही आगे

चौथे चरण में यूपी की 59 सीटों पर चुनाव हुआ था। चौथे चरण में लखनऊ की सभी सीटों के लिए वोटिंग हुई थी। इस चरण में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र भी आते हैं। इस चरण में 624 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। एबीपी न्यूज सी वोटर सर्वे के अनुसार चौथे चरण में बीजेपी को 41-45 सीटें, सपा को 12-16, बसपा को 1-3, कांग्रेस को एक, अन्य को एक सीट मिलने का अनुमान है।

पांचवे चरण के exit poll में भी बीजेपी ने जमाया हक़

एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक पांचवें चरण की 61 सीटों में से बीजेपी 39 से 43 सीटें जीत सकती है, जबकि सपा 14 से 18 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रह सकती है। इनके अलावा बीएसपी को यहां 0 से 1 सीट, कांग्रेस को 1 से 3 सीटें और अन्य को भी एक से तीन सीटें मिलने का अनुमान है।

छठे चरण के exit poll में भी फिर बीजेपी का दबदबा

छठे चरण की 57 सीटों पर बीजेपी को 39 फीसदी वोट मिल सकता है। एग्जिट पोल के मुताबिक एसपी को 33 फीसदी, बीएसपी को 19 फीसदी, कांग्रेस को 5 फीसदी और अन्य को 4 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान है।

अंतिम चरण के exit poll में भी बीजेपी ने सपा को पछाड़ा

एग्जिट पोल के मुताबिक सातवें चरण में बीजेपी को 25 से 29 सीटें मिल सकती हैं। इसके अलावा सपा को 17 से 21 सीटें, बीएसपी को 4 से 6 सीटें, कांग्रेस को 0 से दो सीटें और अन्य को 1 से 3 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है।

Previous articleUP News: पति के बताए हुए प्रत्याशी को वोट नहीं देने पर पत्नी को करना पड़ा हिंसा का सामना
Next articleUttarakhand Exit Poll 2022: क्या उत्तराखंड में बीजेपी फिर बनाने जा रही अपनी सरकार, या कांग्रेस साबित कर पाएगी खुद को दमदार? जानिए क्या कहता है उत्तराखंड का Exit Poll

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here