उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों(up election results) के बाद अखिलेश यादव(akhilesh yadav) की समाजवादी पार्टी(samajwadi party) की सत्ता में वापसी का इंतजार बढ़ गया और भाजपा एक बार फिर से जीत हासिल करने में सफल रही. यूपी चुनाव में मिली हार की समीक्षा करने में जुटे अखिलेश यादव के सहयोगी सुभासपा(suheldev bhartiya samaj party) प्रमुख ओम प्रकाश राजभर(om prakash rajbhar) ने हैरान करने वाला दावा किया है. ओम प्रकाश राजभर ने लखनऊ(lucknow) में बयान दिया है कि उन्हें पहले चरण में ही लग गया था कि वे चुनाव हार रहे हैं. राजभर ने दावा किया कि इसकी जानकारी उन्होंने अखिलेश यादव को भी दे दी थी.
लखनऊ में ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि पहले ही चरण में लग गया था कि हम चुनाव हार रहे हैं. पता चल गया था कि हमारी सरकार बननी मुश्किल है. यह बात किसी से कहता तो हमारे लोग हौसला छोड़ देते. वोटिंग में लगे सरकारी कर्मचारियों से हमें इसकी जानकारी मिल रही थी. उन्होंने कहा कि मथुरा, आगरा में हमारे गठबंधन को उम्मीद के मुताबिक वोट नहीं मिला.