यूपी चुनाव: बसपा प्रत्याशी के प्रचार में बाधा डालने पर आठ के खिलाफ मामला दर्ज

0
335
FIR
FIR

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक बसपा प्रत्याशी के प्रचार में कथित तौर पर बाधा डालने को लेकर आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक, मामला सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के आधार पर दर्ज किया गया है, जिसमें कुछ लोग थानाभवन विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी जहीर मलिक के साथ बदसलूकी करते नजर आ रहे हैं।

पुलिस के अनुसार, एक अन्य घटना के तहत सपा-रालोद गठबंधन के उम्मीदवार अनिल कुमार और उनके सौ समर्थकों के खिलाफ आचार संहिता और कोविड दिशा-निर्देशों के कथित उल्लंघन को लेकर मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने बताया कि ये लोग रविवार को मुजफ्फरनगर जिले के चापर थाना क्षेत्र के खानपुर गांव में बिना अनुमति के चुनावी सभा करते पाए गए थे।

Previous articleभाजपा के बाद सपा ने भी जारी किया घोषणा पत्र, दो पहिया वाहन चालकों को एक और ऑटो चालकों को तीन लीटर महीना मिलेगा पेट्रोल
Next articleUP Assembly Election: शशि थरूर ने नोएडा में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए मांगे वोट, बोले- ‘कुशासन’ को नकारने के लिए डालें वोट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here