लखीमपुर में बाघ की दहशत, हमले से युवक की मौत

0
171

यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के दुधवा बफर जोन में रविवार शाम बाघ के हमले में एक युवक की मौत हो गई। वन विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नरेंद्र नगर बेली गांव का रहने वाला नागेंद्र सिंह (33) रविवार शाम घास काटने के लिए जंगल में गया था, तभी बाघ ने उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

दुधवा बफर जोन के उपनिदेशक सुंदरेश घटना के बाद मौके पर पहुंचे और बाघ का पता लगाने के लिए टीमें तैनात कीं। अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना जिस जगह पर हुई, वह दुधवा बफर जोन के मंझरा पूरब इलाके के नजदीक है। इस इलाके में 17 जून से ही बाघ का आतंक है। गौरतलब है कि 17 जून को बाघ ने क्षेत्र में मोहन दास नाम के एक स्थानीय पुजारी पर हमला कर दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। वहीं, 23 जून को बाघ ने 13 साल के एक बच्चे पर हमला कर उसे मार डाला था।

Previous articleनोएडा में खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लगने से चार लोग झुलसे
Next articleआजमगढ़ जैसा संघर्ष 2024 के आमचुनाव तक जारी रखे बसपा कार्यकर्ता: मायावती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here