देवरिया में झोपड़ी में आग लगने से ननिहाल आये तीन वर्षीय बच्चे की जलकर मौत

0
53

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के बनकटा थाने के ग्राम पकड़ी नरहिया में रविवार की सुबह रिहायशी झोपड़ी में आग लग जाने से ननिहाल आये तीन वर्षीय मासूम बच्चे की जलकर मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। बनकटा थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अमित राय ने बताया कि आज सुबह करीब सात बजे आग लग जाने से मासूम बच्चे की मौत हो गयी। उन्होंने कहा कि बिहार के सिवान जिले के रहने वाले राजेश की पत्नी अपने बेटे रोशन (तीन) के साथ कुछ दिनों पहले अपने मायके आई थी।

रविवार की सुबह अचानक झोपड़ी में आग लग गयी। एसएचओ ने बताया कि आग लगी तो रोशन झोपड़ी में ही था। परिवार के अन्य लोग भाग कर बाहर निकल गए और आग बुझाने लगे। लेकिन रोशन के अंदर होने की किसी को भनक नहीं लगी। उन्‍होंने कहा कि आग बुझने के कुछ देर बाद रोशन की तलाश शुरू हुई तो उसका शव तख्त के नीचे पड़ा था। एसएचओ ने कहा कि झुलसने से मासूम की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Previous articleतेजाब डालकर देवर की हत्या करने की दोषी महिला को उम्रकैद
Next articleजीत की नहीं, लीड की लड़ाई लड़नी होगी : सांसद मेनका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here