up ke samachar: उत्तर प्रदेश में एक और हादसे की खबर सामने आई है जहा बांदा जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ। आज दोपहर कालिंजर थाना क्षेत्र में बरात से विदा होने के बाद वापस जाते समय बस स्टैंड के पास ट्राली बेकाबू होकर पलट गई। जिसमें सवार दो बच्चों की मौत हो गई। जबकि 11 लोग घायल हो गए।
घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। बरात अजयगढ़ से बांदा कल्याणपुर आई थी। मृतकों में 13 वर्ष का सनी और संतोष पटेल का 8 वर्षीय पुत्र शामिल है। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।