प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर कुंडा थाना क्षेत्र में सोमवार को सुबह एक टैक्सी चालक का शव पाया गया, जिसकी धारदार हथियार से गला रेत कर कथित तौर पर हत्या की गयी थी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) रोहित मिश्रा ने बताया कि आज सुबह सूचना मिलने पर कुंडा क्षेत्र के मनगढ़ डिग्री कालेज के पास से 57 वर्षीय एक व्यक्ति का शव बरामद किया, जिसकी किसी धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की गयी है।
उन्होंने बताया कि जेब से मिले पहचान पत्र के आधार पर मृतक की पहचान प्रेम चंद्र यादव, निवासी गोमती नगर, लखनऊ के रूप में की गयी है। मृतक ओला टैक्सी चालक था। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। मिश्रा ने बताया कि पुलिस घटना के संबंध में जांच कर रही है।