यूपी में बड़ा हादसा: रामपुर में ट्रक-बस की टक्कर में महिला समेत छह लोगों की मौत

0
173

रामपुर के सिविल लाइन क्षेत्र में बाईपास पर शनिवार देर रात एक बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में एक महिला समेत छह लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संसार सिंह ने रविवार को बताया कि ट्रक मुरादाबाद की तरफ से आ रहा था और बस शाहजहांपुर की तरफ से आ रही थी। उन्होंने बताया कि सिविल लाइन क्षेत्र के बाईपास पर दोनों वाहनों की आमने-सामने की टक्कर हुई, जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला ने बाद में दम तोड़ दिया। हादसे में 22 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार, मृतकों में शाहजहांपुर निवासी शमीमुल हक (35), सहारनपुर निवासी नसीम खान (52) और अब्दुल वाहिद (50) के अलावा शाहजहांपुर की महिला साक्षी (26) की शिनाख्त हुई है। इसके अलावा दो मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। एएसपी ने बताया कि सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामपुर में वाहन दुर्घटना में लोगों की मौत होने पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, मुख्यमंत्री ने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। योगी ने अधिकारियों को इस दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं।

Previous articleभाजपा हवा में महल बनाने की नायाब कला में माहिर: अखिलेश यादव
Next articleइलाहाबाद हाईकोर्ट के महाधिवक्ता कार्यालय परिसर के भवन में आग लगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here