इलाहाबाद हाईकोर्ट के महाधिवक्ता कार्यालय परिसर के भवन में आग लगी

0
158

इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सामने स्थित महाधिवक्ता कार्यालय परिसर के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर भवन में रविवार की सुबह आग लग गई। आग बुझाने के लिए सेना, वायुसेना के दमकल वाहनों समेत समेत दमकल की 15 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि रविवार की सुबह साढ़े पांच बजे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर भवन में आग लगी। इसी भवन में महाधिवक्ता का कार्यालय स्थित है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 15 गाड़ियां भेजी गई हैं।

उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए जिले के अग्नि शमन विभाग की दमकल गाड़ियों के अलावा आसपास के जिलों प्रतापगढ़ और कौशांबी से भी दमकल की गाड़ियां भेजी गई हैं। साथ ही, सेना और वायुसेना के दमकल वाहनों को भी भेजा गया है। पांडेय ने बताया कि भवन की पांचवी मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली थी, लेकिन आग की लपटें ऊपरी मंजिल पर भी पहुंच गईं। पांचवी, छठी और सातवीं मंजिल पर आग पर काबू पा लिया गया है और आठवीं मंजिल पर आग बुझाने का काम जारी है। उन्होंने कहा कि आग किन कारणों से लगी, यह अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस की टीम इसकी जांच करेगी। इस घटना में किसी के भी चोटिल होने की सूचना नहीं है।

Previous articleयूपी में बड़ा हादसा: रामपुर में ट्रक-बस की टक्कर में महिला समेत छह लोगों की मौत
Next articleबरेली में बंदरों का उत्पात, चार माह के बच्चे को छत से फेंका, मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here