शिवसेना के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने लखनऊ में कहा कि शिवसेना यूपी में 50-60 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। अब तक 20 उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी से हमारा गठबंधन नहीं है लेकिन हम छोटे दलों से गठबंधन कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव में हम 15 से 20 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे।
उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि वो पहले अपने अफसरों से विपक्ष के नेताओं पर छापे मरवाते हैं फिर उन्हें चुनाव में टिकट देकर प्रत्याशी बना देते हैं। राउत ने ये बात ईडी के पूर्व अधिकारी राजेश्वर सिंह के सरोजनी नगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी होने पर कही।