अमेठी में रोडवेज बस ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई, चार यात्री घायल

0
201

अमेठी जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बेचू गढ़ के पास लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर एक रोडवेज बस सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली में टकरा गयी, जिससे बस में सवार नौ यात्री घायल हो गये, जिनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, घटना शनिवार की रात करीब पौने 12 बजे की है। हादसा उस समय हुआ जब शाहगंज डिपो की रोडवेज बस सुलतानपुर से लखनऊ जा रही थी तभी सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई।

जगदीशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के अधीक्षक डॉ प्रदीप तिवारी ने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सभी घायल नौ यात्रियों को यहां सीएचसी में भर्ती कराया गया था, लेकिन उनमें से चार यात्रियों की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। उन्‍होंने बताया कि मामूली रूप से घायलों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

Previous articleप्रधानमंत्री मोदी का पांच प्रण को संकल्प के रूप में आगे बढ़ाएगी पार्टी, जानें तैयारी
Next articleकल्‍याण सिंह ने सुशासन की जो पुख्ता नींव डाली, वह समग्र विकास का आधार बनी: सीएम योगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here