रीता बहुगुणा जोशी ने लखनऊ कैंट से मांगा बेटे के लिए बीजेपी से टिकट, बोलीं- छोड़ सकती हूं सांसद का पद

0
344

प्रयागराज की सांसद रीता बहुगुणा जोशी का बड़ा ऐलान सामने आया है। रीता जोशी ने अपने पुत्र मयंक जोशी को विधानसभा टिकट दिलवाने के लिए अपनी सीट की बाज़ी लगा दी है। पिछले कुछ दिनों से सांसद दिल्ली में ही हैं। मंगलवार को उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिख कर कहा कि अगर पार्टी उनके पुत्र मयंक जोशी को विधानसभा चुनाव का टिकट देती है तो वह अपना सांसद का पद छोड़ने के लिए तैयार हैं।

सांसद रीता ने कहा कि उनका बेटा पिछले कई वर्ष से भाजपा में काम कर रहा है । इसी वजह से उन्होंने पुत्र मयंक के लिए पार्टी से टिकट की मांग की है । रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक ने लखनऊ कैंट से टिकट की मांग की है।

रीता भारतीय जनता पार्टी के एक परिवार एक टिकट के नियम का समर्थन करती हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह 2024 का लोकसभा चुनाव भी नहीं लड़ेंगी।

Previous articleबिल भुगतान को लेकर विवाद, युवक ने बार मालिक का अंगूठा काटा, दो गिरफ्तार
Next articleचंद्रशेखर का अखिलेश पर ज़ुबानी हमला, छल का लगाया आरोप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here