मुजफ्फरनगर। यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में बिल अदा करने को लेकर हुए विवाद के बाद एक व्यक्ति ने कथित तौर पर बार मालिक का अंगूठा काट लिया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, सुनील कुमार और उसका दोस्त जानसठ स्थित एक ‘बार’ गए थे और वहां उन्होंने शराब पी थी। ‘बार’ मालिक अशोक कुमार ने जब उनसे बिल का भुगतान करने को कहा, तो उनके बीच बहस हो गई और तभी सुनील ने उनका अंगूठा काट लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुनील और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया है और अशोक का अस्पताल में इलाज चल रहा है।